नगर पालिका द्वारा निरंतर जारी सेनेटराइजर का छिड़काव नगर में 


मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा।
कोरोना वायरस के संक्रमण से आमजन के बचाव को लेकर जिले में हर संभावित प्रयास किए जा रहे हैं।  नगर पालिका आगर मालवा द्वारा लगातार नगर के साफ सफाई की जा रही हैं  सफाई कर्मियों द्वारा गली मोहल्ले में जाकर सेनेटाइजर दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा हैं। शनिवार को स्वच्छता निरीक्षक चिंतामण व्यास के निर्देशन में सफाई कर्मियों द्वारा एसपी ऑफिस, विनायक सिटी, गोपाल मंदिर, नाना बाजार, राजा भईया रोड, पटवारी गली, खिरनी तकिया, पटमा गली, सरकार वाड़ा आदि  में  साफ-सफाई की गई एवं सेनेटाइज दवाइयों का छिड़काव किया गया।