मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। कोरोना वायरस के संक्रमण से आमजन के बचाव को लेकर को नगर पालिका आगर के सफाई कर्मियों द्वारा नाना बाजार, पटमा गली, गोपाल मंदिर, सरकार वाड़ा आदि में साफ-सफाई की गई एवं सेनेटाइज दवाइयों का छिड़काव किया गया।
नगर पालिका द्वारा नगर में सफाई कर सेनेटाइजर का छिड़काव किया