मालवा-दर्पण न्यूज/ आगर-मालवा. देश में लॉकडाउन की अवधि का आज 17वां दिन है। एक रिपोर्ट के अनुसार इस अवधि में देश का जलवायु 60 फीसदी शुद्ध हुआ है। नदियों का पानी साफ दिखाई दे रहा है। परिंदे खुली हवा में अठखेलियां करते देखना निश्चित ही वातावरण के शुद्ध होने के संकेत दे रहे है। इस अवधि में हमने घर पर रहकर अपने बच्चों पर कितना ध्यान दिया है हमारे धार्मिक ग्रंथों की अच्छी बातों से उनको किस हद तक परिचित कराया है। हमारे नैतिक मूल्यों के बारे में कितना बताया है। यदि हमने इस ओर अभी तक ध्यान नहीं दिया है तो अभी भी कुछ दिन और है हमारे पास इस संदर्भ में सकारात्मक प्रयत्न अवश्य करें। घर में रहे, घर में ही पूजा, इबादत करें, सुखी रहे, प्रसन्न रहें।
नदियां स्वच्छ, वातावरण हुआ शुद्ध, लॉकडाउन के इन दिनों हम पर क्या हुआ असर
• रामेश्वर कारपेंटर