महावीर सेवा समिति द्वारा जारी सेवा कार्य जरूरतमंदों के लिए


मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा।
महावीर सेवा समिति प्रतिदिन जरूरतमंदों, निशक्तजनों, असहाय लोगों के साथ-साथ कोरोना से लड़ाई लड़ रहे लोगों की भी सेवा कर रही है। यह समिती  प्रतिदिन सब्जी पूड़ी तैयार कर जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचाने का महान कार्य कर रही है। समिति इतना ही नहीं बंदरो, श्वानों एवं गायों के लिए भी रोटी की व्यवस्था कर रही है, साथ ही गायों के लिए दो क्विंटल चापड़ की भी व्यवस्था कर रही है। यह जानकारी विशाल जैन ने दी।