लॉकडाउन में मिली छूट के दौरान आज ज्यादा नजर आए लोग, अवधि समाप्त होते ही पसरा सन्नाटा


मालवा-दर्पण न्यूज। आगर कलेक्टर संजय कुमार द्वारा दिनांक 5 अप्रैल को जारी निर्देशानुसार संपूर्ण बाजार बंद संपूर्ण लॉकडाउन की अपील करते हुए पालन करने की विशेष हिदायत दी गई है। इस दौरान 5 अप्रैल को शासन द्वारा मिली छूट के अनुसार नियत मेडिकल दुकानें शासन के निर्देशानुसार दिए गए समय के लिए खुली रहेगी। इस कारण आज 4 अप्रैल को लॉकडाउन  अवधि में मिली छूट के दौरान बाजार में कल की अपेक्षा ज्यादा लोग निकले। जैसे ही लॉकडाउन की अवधि समाप्त हुई सड़कों पर सन्नाटा छाने लगा। 



बैंक का रहेगा दो दिन का अवकाश
5 अप्रैल रविवार एवं 6 अप्रैल महावीर जयंती के अवकाश के कारण बैंक लगातार दो दिन बंद रहेंगे। इसी के मद्देनजर भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों ने एटीएम में राशि जमा करवाई। इसके कारण दो दिन तक लोगों की असुविधा न हो।