मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। राजस्थान राज्य के कोटा शहर में रहकर विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहें छात्रों को प्रदेश में वापस लाने के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान के निर्देशानुसार आगर-मालवा जिले के 07 छात्रों ने बुधवार को मध्यप्रदेश राजस्थान सीमा चवली बार्डर से जिले में प्रवेश किया। आगर जिले के छात्रों के साथ अन्य 8 जिलों के 146 छात्र ने भी राजस्थान की
सीमा से मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश किया है।
एसडीएम मनीष जैन ने बताया कि आगर-मालवा सहित शाजापुर, उज्जैन, इन्दौर, खरगौन, खंडवा, बुराहानपुर, देवास एवं बड़वानी जिलों के छात्रों ने नौ बसों से जिले में प्रवेश किया है। जिनका स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिले में छात्रों के लिए भोजन की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है। उन्होंने बताया कि संबंधित जिलों के नोडल अधिकारी के माध्यम से छात्रों को उनके घर पहुंचाया जाएगा। छात्रों को उनके मोबाईल पर सार्थक ऐप डाउनलोड कराया जा रहा है, जिससे उनकी लोकेशन का पता रहे तथा वे होम क्वोंरटाइन में रहे।
कोटा से प्रदेश में प्रवेश करने वाले छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण कर भोजन भी कराया बार्डर पर प्रशासन ने