मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। कोरोना लॉकडाउन अवधि 3 मई तक बढ़ा दी गई है। अब आपके हमारे सामने जवाबदारी और बड़े रूप में सामने आ खड़ी है। प्रशासन के साथ-साथ हमें भी इस जवाबदारी का निर्वहन इसी समर्पण भाव से निरंतर करना है जैसा हम विगत 20 दिनों से पूरी निष्ठा से करते आ रहे है। यद्दपि कार्य कठिन है पर करना भी है। इस संकट की घड़ी में ईश्वर हमारे साथ है। लगातार 20 दिन से जरूरतमंद लोगों की मदद करने वाले लोगों के लिए परीक्षा की घड़ी है। सभी समाजसेवी संस्थाएं यह कार्य निरंतर जारी रखते हुए इस परीक्षा में अवश्य पास होगी। बस जरूरत है सब के सहयोग सहभागिता की। चल मुसाफिर तेरी मंजिल दूर है तो क्या हुआ।
कोरोना से लड़ाई अभी बाकी है, आपका सहयोग चाहिए हमें