कलेक्टर संजय कुमार के निर्देशन में शुरू की सेवा निरंतर जारी

 



मालवा-दर्पण न्यूज. आगर-मालवा। लायंस क्लब शताब्दी आगर  द्वारा जिनके घर चूल्हा नहीं जल पा रहा है निर्धन गरीबों की सेवा के लिए 1 अप्रैल को अग्रवाल धर्मशाला में भोजन के पैकेट बनवाकर आगर की बस्तियों में वितरण के लिए जिलाधीश महोदय संजय कुमार की उपस्थिति में साथ ही एसडीएम महेन्द्र कवचे की उपस्थिति में लायंस क्लब के समस्त साथियों के साथ भोजन के पैकेट के 2 वाहन रवाना किया गया।  कलेक्टर महोदय ने चर्चा के दौरान स्पष्ट किया कि स्वच्छता का ध्यान रखें सोशल डिस्टेंस बनाए रखें और मानव सेवा में लायंस क्लब सदैव अग्रणी रहा है और हमें कोरोना वायरस को हराना है आगर एवं भारत को जीताना है। आम आदमी  के जीवन को बचाना एवं इस विपत्ति के समय पुरा समाज एकजुट होकर मुकाबला करना है। यह प्रसन्नता का विषय है। इस अवसर पर लायन एलएन शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभय जैन, वरिष्ठ साथी लायन सतीश मित्तल, लायन रवि अग्रवाल, सचिव लायन डॉ. घनश्याम शर्मा, लायन डॉ. पंकज अटल, राजू जायसवाल, सुधीर जैन, संजय बंसल, अजय सैनी, राजेंद्र मंगल, सुरेश अग्रवाल, अविनाश मित्तल लायन मनीष शर्मा, आशीष शर्मा, कैलाश राठौर एवं राजेश बागड़ी आदि उपस्थित रहे।