कलेक्टर ने गेहूं उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण कर नोडल अधिकारियों को दिए निर्देश 

मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। कलेक्टर संजय कुमार ने रविवार को समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण कर किसानों की उपज खरीदी कार्य को देखा। उन्होंने  सेमलखेड़ी, नलखेड़ा मंडी, खेराना वेयर हाउस, पैक्स संस्था सुसनेर आदि उपार्जन केन्द्रों को निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। कलेक्टर ने खरीदी केन्द्रों पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन सुनिश्चित करवाने के निर्देश केन्द्रों के नोडल अधिकारियों को दिए।