कलेक्टर, एसपी ने जाने नगर के हालात, एसडीएम व थाना प्रभारी ने की कार्रवाई




मालवा-दर्पण न्यूज।  3  अप्रैल लॉकडाउन अवधि के दौरान नियम तोडऩे वालों के खिलाफ एसडीएम महेंद्रसिंह कवचे ने सघन अभियान चलाकर कार्रवाई की। इस दौरान कोतवाली थाना प्रभारी ने नियम तोडऩे वाले लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई। नियम विरुद्ध  खुली दुकानों को सील किया। इस दौरान तहसीलदार आशीष अग्रवाल व नगर पालिका  के अधिकारी भी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री संजय कुमार ने भी नगर में लगातार  घूमकर हालात का जायजा लिया। इस दौरान नगर के वरिष्ठ नागरिकों से भी चर्चा कर हालात की जानकारी ली। एसपी श्री मनोज कुमार भी लगातार  हालात  पर नजर रख लोगों की मदद कर रहे  है। धूप में कठिन सेवा करने वाले पुलिस जवानों की छाया के लिए पाइंटों पर टेंट की व्यवस्था भी की। बैंकों और पेट्रोल पंपों पर भी दिखने लगा लॉकडाउन का असर।