कानड़ के केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा 31 हजार की राशि दी गई राहत कोष में 


मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा।
25 अप्रैल को कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन में गरीब एवं जरूरतमंदों की मदद के लिए खोले गए जिला स्तरीय राहत कोष में केमिस्ट एसोसिएशन कानड़ द्वारा 31 हजार रुपए की राशि दी गई।  एसोसिएशन के पदाधिकारी द्वारा शनिवार को उक्त राशि का चेक कलेक्टर श्री संजय कुमार को उनके चैम्बर में उपस्थित होकर प्रदाय किया गया। कलेक्टर ने एसोसिएशन के पदाधिकारी को उनके सराहनीय योगदान के लिए प्रमाण पत्र देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।