जिले से बाहर जाने एवं आने वालों की सूची बनाने हेतु की गई अधिकारियों की नियुक्ति 

मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। आगर-मालवा जिले की राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय सीमा पर स्थित चेकपोस्ट पर जिले की सीमा से बाहर जाने एवं बाहर सीमा में प्रवेश करने वाले लोगों को रजिस्टर संधारण किया जा रहा है।  कलेक्टर श्री संजय कुमार ने चेकपोस्टों से प्रतिदिन जिले की सीमा से बाहर जाने वालेंं एवं सीमा में प्रवेश करने वाले लोगों की संधारित सूची प्राप्त कर नगरीय क्षेत्र के मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग तथा ग्रामीण क्षेत्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद को प्रेषित करने हेतु महाप्रबंधक उद्योग एवं व्यापार केन्द्र आर.के. दुबे की प्रात: 08:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक तथा जिला योजना अधिकारी डॉ. सुनील चौहान की दोपहर 02:00 बजे रात्रि 10:00 बजे तक के लिए ड्यूटी लगाई है। उक्त दोनों अधिकारी अपने ड््यूटी टाइम में चेकपोस्टों से सूची प्राप्त कर संबंधित को प्रेषित करेंगे। कलेक्टर ने निर्देश दिए है कि सूची प्राप्त होने पर ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्र के पूर्व में बैठक में दिए गए निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।