मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। जिले से रविवार को सर्दी, खांसी, बुखार से पीडि़त 50 व्यक्तियों के सैंपल जांच हेतु लेबोरटरी भेजे गए है। अब तक कुल 133 लोगों के सैंपल जिले से भेजे जा चुके है। जिनमें एक मरीज की रिर्पोट निगेटिव है तथा 132 सैंपल में रिपोर्ट आना बाकि है। जिले में कोरोना वायरस से किसी भी व्यक्ति की मृृत्यु आज दिनांक तक नहीं हुई है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग आगर से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में 23 मार्च से आज दिनांक तक कुल 9325 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। कुल 41 लोगों को 14 दिन के लिए कोरोन्टाईन किया गया है। जिनमें से रविवार को कुल 30 लोगों को कोरेन्टाईन किया गया है। 15 लोगों को 14 दिन कोरेन्टाईन में रखने के पष्चात् बाहर किया गया है। 9310 व्यक्तियों को होम आईसोलेषन किया है तथा एक मरीज आइसोलेषन वार्ड में भर्ती है। अब तक जिले में कुल 4 संदिग्ध मरीज है।
जिले से 50 सैंपल जांच के लिए भेजे, अब तक कुल 133 सैंपल