मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। लॉकडाउन में अन्य राज्यों में फंसे प्रदेश के मजदूरों को वापस लाने का सिलसिला जारी है। बुधवार को 509 मजदूरों ने चवली बॉर्डर स्थित राजस्थान-मध्यप्रदेश सीमा से प्रदेश की सीमा में प्रवेश किया। बीते दो दिनों में 1593 मजदूरों ने इस सीमा से प्रवेश किया है, जिनमें आगर-मालवा जिले के 550 मजदूर तथा शेष मजदूर उज्जैन, शाजापुर आदि जिलों के है। प्रवेश के दौरान मजदूरों का जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जा रहा है तथा उनके भोजन, पानी की व्यवस्था की जा रही है। इसके बाद उन्हें अपने गंतव्य की ओर बसों से ससम्मान भेजा जा रहा है।
जिले की सीमा से 509 मजदूरों का प्रवेश, अपने गंतव्य तक की व्यवस्था की प्रशासन ने