मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन के द्वारा संपूर्ण मध्यप्रदेश राज्य के लिए नोवेल कोरोना वायरस को संक्रामक रोग घोषित किया गया है। वायरस संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु राज्य स्तरीय हेल्पलाइन नंबर 104 एव 181 जारी किया है। कलेक्टर श्री संजय कुमार द्वारा हेल्पलाईन नम्बर 104 एवं 181 पर प्राप्त जिला स्तरीय शिकायतों के निराकरण के लिए दरबार कोठी स्थित ई-दक्ष केन्द्र में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया है। जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम 104, 181 के लोक सेवा प्रबंधक अरविन्द कुशवाह (मोबा. 9893955362) एवं सहायक जिला सूचना अधिकारी श्री श्रेय भावसार (9977817641) को नोडल अधिकारी बनाया है।
जारी आदेशानुसार कंट्रोल रूम तीन शिफ्ट में संचालित होगा। प्रथम शिफ्ट प्रात: 07 बजे से दोपहर 12 बजे तक के लिए शिक्षा विभाग के सहायक ग्रेड-3 दिलीप कसोडिया (9981787190) एवं खनिज विभाग के कम्प्यूटर ऑपरेटर अशोक सोलंकी (83192224204) की ड््यूटी लगाई गई है। द्वितीय शिफ्ट दोपहर 12 बजे से सायं 5 बजे तक के लिए शिक्षा विभाग के सहायक ग्रेड-3 ज्ञानेन्द्र नरवाल (9039420755) एवं जनपद आगर के कम्प्यूटर ऑपरेटर महेश मालवीय (9617808181) की ड््यूटी लगाई गई है तथा तृृतीय शिफ्ट सायं 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक के लिए शिक्षा विभाग के सहायक ग्रेड-3 आनंद बागदेरकर (9009750230) एवं जनपद बड़ौद के कम्प्यूटर ऑपरेटर मुकेश परमार (9098500652) की ड्््यूटी लगाई गई है। ड््यूटी पर तैनात कर्मचारी कंटोल रूम में कोरोना वायरस संबंधित प्राप्त शिकायतों को ब्लॉक की रेपिड रिस्पांस टीम से समन्वय कर निराकरण कर फीडबैक अपडेट करेंगे।
जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित दरबार कोठी स्कूल में हेल्पलाइन नंबर 104 और 181 पर कॉल के लिए
• रामेश्वर कारपेंटर