जिला राहत कोष में जमा कराए चेक एसबीआई शाखा आगर एवं बाबा बैजनाथ किराना स्टोर्स छावनी द्वारा 


मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। कोरोना वायरस  महामारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा खोले गए जिला स्तरीय राहत कोष में भारतीय स्टेट बैंक शाखा आगर, नगर पालिका परिसर द्वारा 15 हजार रुपए की राहत राशि तथा बाबा बैजनाथ किराना स्टोर्स छावनी आगर द्वारा 5 हजार रुपए की राशि जमा की गई है। कलेक्टर श्री संजय कुमार को बैंक शाखा प्रबंधक एवं किराना स्टोर्स संचालक भरत प्रजापत द्वारा उक्त राहत राशि के चेक राहत कोष में जमा करने हेतु प्रदाय किए गए है। इसी प्रकार निपानिया बैजनाथ अध्यक्ष श्री रोडसिंह एवं सचिव श्री बद्रीलाल द्वारा कोरोना वायरस में जरूरतमंदों की मदद के लिए खोले गए राहत कोष में 11111 रुपए की राशि का अंशदान दिया गया है। अध्यक्ष एवं सचिव के द्वारा उक्त राशि का चेक शुक्रचार को कलेक्टर श्री संजय कुमार को सौंपा है। कलेक्टर श्री संजय कुमार द्वारा इनके इस सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा की गई। इसी प्रकार जागरूक किसान संस्था निपानिया के अध्यक्ष नारायणसिंह चौहान द्वारा कोरोना वायरस में जरूरतमंदों की मदद के लिए खोले गए राहत कोष में 11000 रुपए की राशि अंशदान के रूप में दी गई है। संस्था अध्यक्ष द्वारा उक्त राशि का चेक शुक्रवार को कलेक्टर श्री संजय कुमार को सौंपा गया है। कलेक्टर श्री संजय कुमार द्वारा संस्था के इस सराहनीय कार्य के लिए की प्रशंसा की गई।