जरूरतमंदों को भोजन देना सबसे बड़ा कार्य


मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। इस समय की सबसे बड़ी सेवा हर उस जरूरतमंद तक भोजन पहुंचाना है, जिसे वास्तव में भोजन की जरूरत है। विगत 20 दिनों से प्रशासन और अनेक समाजसेवी लोग संस्थाएं इस कार्य को बखूबी निभा रहे हैं, पर अब जवाबदारी और भी अधिक हो चली है।  गरीब ही नहीं अनेक मध्यमवर्गीय परिवार इस समय संकट में है। लोक लाज के कारण अनेक लोग राशन की मांग नहीं कर रहे है, पर अब प्रशासन एवं समाजसेवा से जुड़े हर जवाबदार को प्राथमिकता से इस ओर ध्यान देना आवश्यक है, यद्दपि प्रशासन के सामने अनेक कठिन चुनौतियां है उनको भी प्राथमिकता से देखना जरूरी है, किंतु सारे कार्य करने के साथ-साथ हर जरूरतमंद तक भोजन पहुंचाना पहली प्राथमिकता हो इसके लिये हर गरीब परिवार के साथ मध्यम वर्ग के घर-घर पहुंचकर उनके लिये जो आवश्यक हो राशन सामग्री पहुंचाए, यही हमारा पूरा प्रयास हो।