मालवा-दर्पण न्यूज। देश में लॉकडाउन अवधि को लगभग एक माह होने वाला है। इस अवधि में हर व्यक्ति परिवार सहित घर पर ही है। आज कहीं किसी प्रकार का कार्य नहीं करने के कारण आमदनी भी इस माह नहीं हुई है। अनेक मध्यमवर्गीय परिवार मजदूरी करके छोटा-मोटा व्यवसाय करके अपने परिवार का पालन करते है। इस समय सबसे अधिक समस्या में है। ऐसे अनेक परिवार इनमें से कुछ के पास राशन कार्ड, कूपन भी नहीं है। अक्सर ऐसे परिवार के मुखिया कुछ दिन का राशन जरूर रखते है, पर लॉकडाउन की घोषणा का सही अनुमान ये लगा नहीं पाए। इसी कारण आज इनका परिवार परेशानी में है। इनके छोटे-छोटे बच्चे कभी-कभी भूखे भी सो रहे है। हकीकत है यह प्रशासन अपना काम निरंतर कर रहा है। समाज सेवा में लगे लोग भी सेवा में निरंतर कार्य कर रहे है पर कार्य बहुत बड़ा है। अनेक जरुरतमंद परिवार हमारी ओर देख रहे है। अनेक परिवार कह नहीं पा रहे है। कुछ कह भी रहे है तो हमारे तक उनकी आवाज पहुंच नहीं पा रही है। ऐसी कठिन परिस्थिति में समाज का हर सक्षम परिवार प्रशासन के साथ मिलकर अधिक से अधिक परिवारों तक इसी सप्ताह राशन पहुंचाने का संकल्प कर इस महान कार्य को करें। हमारे समाज में अनेक सक्षम समर्थ जन प्रतिनिधि है जो चुनाव के समय अपना बहुत कुछ दाव पर लगाने को तैयार रहते है, यद्दपि अनेक जनप्रतिनिधि अपने-अपने स्तर से सेवा कर रहे है पर इस समय हर जनप्रतिनिधि की जरूरत समाज को है। इनके द्वारा की जाने वाली थोड़ी-थोड़ी मदद समाज के जरुरतमंद लोगों की बहुत मदद करेगी। इस महान कार्य के लिए आज से ही हम सबको आगे आना होगा तब जाकर हम अपने देश के जरूरतमंद लोगों की अधिक से अधिक मदद कर सकेगें और उनकी अनेक दुआओं के हकदार होने के साथ न चाहते हुए भी कहीं न कहीं यश के भागीदार अवश्य होंगे, क्योंकि
देने वाला कोई और देवत है दिन रेन
लोग भरम हम पर करे, तासे नीचे नैन।।
हर घर पहुंचे मदद के लिए हम