मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। आगर जिला 21 से 27 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन है। अनिवार्य आवश्कताओं की पूर्ति के लिए प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास निरंतर किये जा रहे है। नोडल अधिकारी श्री राजेश सरवटे की टीम दूध एवं सब्जियों की डोर टू डोर होम डिलेवरी सेवा कर रही है। राजस्व विभाग द्वारा भोजन के पैकेट जरूरतमंद लोगों तक पहुंच रहे है। गैस सिलेंडर की भी व्यवस्था की जा रही है। कृषि मंडी में फसल नीलामी भी हो रही है। किराना सामान की भी होम डिलेवरी शुरू हो चुकी है। कुल मिलाकर अनिवार्य आवश्कताओं की पूर्ति के लिए प्रशासन पूरे प्रयास कर रहा है। यदि खुदरा फुटकर किराना सामान के लिये भी एक या दो वाहन की व्यवस्था कर दी जाएं तो ऐसे गरीब वर्ग जो किराना सामान की होम डिलवेरी सेवा में सक्षम नहीं है वे जरूरत का छोटा मोटा सामान घर बैठे खरीद सकें।
गरीब एवं मजदूर वर्ग तक भी पहुंचे हमारी सेवा