मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। सभी व्यापारी साथियों से सुव्यवस्थित कार्य के लिए सुझाव है कि ग्रामीण व्यापारी से एक दिन पूर्व व्हाट्सएप्प या एसएमएस के रूप में आर्डर लेकर सभी आर्डर अनुसार माल पैक हो जाने पर एक-एक कर उनको फोन लगाकर या व्हाट्सएप्प पर सूचना कर माल दे सकते है। इस में ध्यान ये रखना है कि दुकान का शटर बंद रहे। बिना आर्डर लिया किसी भी व्यापारी या ग्राहक को दुकान पर बुलाकर बैठा कर माल नही दे। जो थोक व्यापारी अपनी गाड़ी से माल की दुकान या घर पर होम डिलीवरी देना कहते है। वे गाड़ी पर आवश्यक वस्तु की सप्लाई स्टिकर लगा ले, गाड़ी में गाड़ी के आवश्यक दस्तावेज के साथ सामग्री का बिल, अपना खाद्य लाइसेंस पहचान पत्र आदि अवश्य ले जावे। किसी भी स्थति में गाड़ी में 2 से अधिक कर्मचारी न जाये। गाड़ी में कर्मचारी मास्क सेनेटाइजर या साबुन अवश्य ले जाए। थोक व्यापारी ग्रामीण दुकान दार को या होम डिलीवरी के अलावा काउंटर से आम उपभोक्ता को माल नही दे। शासन के सभी निर्देश का पालन अनिवार्य रूप से करें। अगर कोई दिक्कत/ समस्या हो तो स्थानीय नगर पालिका, तहसील कार्यालय या पुलिस प्रशासन एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिये पंचायत से संपर्क कर सकते है। ग्रामीण व्यापारी को माल की सप्लाई देने का समय सुबह 10 से शाम 4 बजे तक रख सकते है। जब तक एक व्यापारी के माल की डिलेवरी पूरी नहीं हो तब तक दूसरे व्यापारी को नही बुलाया जाए। विशेष रूप से प्रशासन ने यह छुट आवश्यक खाद्यान्न सामग्री की आपूर्ति के लिए दी है, इस दौरान तंबाकू उत्पाद, पान मसाला, शीतल पेय, बीड़ी, जर्दा, का विक्रय न करे।
एक फोन लगाओ घर बैठे किराना सामान पाओ, प्रशासन ने कराई व्यवस्था