एक अरजी आपसे ईद मनाएं सादगी से


मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। पूरे देश में क्या विश्व में कोरोना नामक वायरस ने कई लोगों को संक्रमित कर दिया और अभी भी इसका खतरा बरकरार हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरे देश मे लॉकडाउन कर दिया 3 मई को 40 दिन हो जाएंगे। लॉकडाउन का असर ये हुआ कि विदेशों में जो मरने वालों की संख्या है उससे हम बच गए दूसरे कुछ देश लॉकडाउन से घबरा गए कि ज्यादा दिन लॉकडाउन रहा तो देश की अर्थ व्यवस्था चरमरा जाएगी और लॉकडाउन खोल दिया जनता की कोई परवाह नहीं मगर वहीं हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा भाईयो मैं अपने देश के किसी भी नागरिक को न तो भूख से मरने दूंगा न बीमारी से मरने दूंगा। पहले इंसान की जिंदगी का सवाल है अर्थव्यवस्था तो हम सुधार लेंगे। लॉकडाउन से ही कोरोना को रोका जा सकता है। हमारे प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान ने भी लॉकडाउन में जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर प्रशासनिक अमले को दिशा निर्देश देकर जनता की परेशानी को समझने और सुलझाने की बात कही। ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी जिला अध्यक्ष नज़ीर एहमद ने कहा मेरा मुस्लिम समाज से ये आग्रह है कि अभी देश के हालात बहुत नाजुक है कई योद्धा कोरोना की चपेट में आकर शहीद हो गए। ये सब वो योद्धा है जिन्होंने  हमे बचाने में अपने परिवार की भी चिंता नहीं की और लगे रहे दिन रात हमारी खिदमत में। आज कई पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, डॉक्टर्स, स्वास्थ विभाग के कर्मचारी और कई समाजसेवियों को ये कोरोना निगल गया जो हम सबके लिए दुख की बात है। कभी सोचा भी नहीं होगा कि जिसके हाथ मे जिंदगी और मौत है उनके इबादतगाहों ,दरगाहों में मंदिरों में मस्जिदों में ताले लगाना पड़ेगा सब धार्मिक स्थल बंद है खुले है तो सिर्फ अस्पताल। रमजान जैसे पवित्र महीने में पांचों वक्त की नमाजे विशेष नमाज तरावीह और रोजा अफ़्तीयार जब घरों में हो रहा है तो हम ईद भी सादगी से मनाए कोई नया कपड़ा नहीं पहने क्योंकि हमें बचाने में कितने कर्मवीर योद्धा शहीद हो गए हम अल्लाह की इबादत और ईद की नमाज के साथ उन वीर शहीदों को भी याद करे उनके मगफ़़ेरत की दुआ करे और ईद पर कोई नया कपड़ा नहीं पहने और तमाम कोरोना में शहीद हुए वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि देकर दुआ करे कि अल्लाह हमारे हिंदुस्तान में सबको सेहत अता करे कोरोना से निजात दिलवाए और हमारा देश एकता की भावनाएं लेकर तरक्की करें। नजीर एहमद ने सभी काजी साहेबानो, सदर साहेबानो से उम्मीद की है कि वो तमाम मस्जिदों से ये ऐलान कराए कि इस बीमारी के दौर में तमाम वीर योद्धाओं की शहादत को याद करते हुए ईद सादगी से मनाएं और कोई नया कपड़ा नहीं पहने।a