मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। संत, सरिता निरंतर प्रवाहमान रहते हुए हमेशा लोक कल्याण के कार्य करते रहे है। ईश्वर की संतों पर असीम कृपा होती है। मां अन्नपूर्णा हमेशा इनके आश्रम में रहती है। माता की कृपा से अनेक संत समाज सेवा के कार्य करते है। ऐसे ही ये संत है मोनीबाबा श्री श्री108 श्री रामस्वरुप दासजी त्यागी महाराज जो लॉकडाउन अवधि में जरुरतमंदों की सेवा कर रहे हैं। लॉकडाउन की शुरुआत से प्रतिदिन किसी भी प्रकार के जाति भेद के बिना सबके लिए टिफिन एवं भोजन प्रसाद की अविरल सेवा हो रही हैं। सरकार श्री के नियमों एवं स्वच्छता मे प्रभुता जीवन मंत्र के परम आग्रही एवं प्रचारक महंत श्री रामस्वरुप दासजी त्यागी महाराज (मोनीबाबा ) के मार्गदर्शन में सोशल डिस्टेंस, मास्क, हाथ धुलाई, सेनेटाइजर का पूर्ण ध्यान करते हुए विश्व हिंदु परिषद के सहयोग और सेवार्थी द्वारा सेवा कार्य अविरत रूप से चल रहा हैं।
जिले में जारी रहेगा फुल लॉकडाउन
मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। ग्रामीण क्षेत्रों में 30 अप्रैल और शहरी में 3 मई तक रहेगा फुल लॉकडाउन। आवश्यक सामग्री की डोर टू डोर सप्लाई होगी। यह आदेश कलेक्टर संजय कुमार ने जारी किया है।
देखे वीडियो : संत द्वारा सेवा लॉकडाउन अवधि में