मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। आगर थाना कोतवाली की ग्राम आमला चौकी में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों को आगर एसडीओपी ज्योति उमठ ने गांधीवादी तरीके एवं एक्सरसाइज करवाकर कोरोना संक्रमण के संबंध में समझाइश दी गई। ये लोग एक जगह इखट्टा होकर बैठे थे एवं इन्होंने मास्क भी नहीं पहना था जब एसडीओपी गश्त पर ग्राम आमला गई तो इन लोगों से पिटी करवाई एवं योगा करवाया और समझाईश दी गई एवं शपथ दिलवाई।
देखे वीडियो : गांधीवादी तरीके से समझाया लॉकडाउन में नियम तोडऩे वालों को