आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की टीम द्वारा किया जा रहा घर-घर सर्वे 


मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा।
22अप्रैल 2020 कोरोना महामारी के चलते संकट की घड़ी में इस समय हर क्षेत्र में हमारे योद्धा पूरी तत्परता से कोरोना की जंग से आम नागरिकों को बचाने में लगे हुए है। स्वास्थ्य विभाग के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग भी कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहा है। विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओ की ड्यूटी घर-घर जाकर सर्वे कार्य मे लगाई गई है। घर-घर जाकर कार्यकर्ता पता लगाती है कि कोई व्यक्ति बाहर से तो नही आया। किसी को सर्दी खांसी जैसे लक्षण तो नही है, कोई बाहर से आये व्यक्ति के संपर्क में तो नही आया। इन बातों का पता करने के साथ कोरोना के बचाव के तरीके भी बता रही है। आगर मालवा जिले में सभी विकासखंडों में एवं उनके अन्तर्गत आने वाले गावों में आगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं आशा सहयोगिनी पूरी मुस्तैदी से घर घर सर्वे का कार्य कर रही है। आगर मालवा के सम्पूर्ण वार्डो में भी सर्वे कार्य किया जा रहा है। वार्ड क्रमांक 10 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गुंजा नागर एवं उनकी टीम द्वारा घर घर जाकर पूरी सतर्कता से सर्वे कार्य किया जा रहा है । इस बीच टीम स्वयं का ध्यान रखते हुए पर्याप्त डिस्टेंस रखते हुए बार बार हाथो को सनेटाइज भी करती रहती है।  सर्वे के दौरान नागरिकों से घरों में रहने एवं स्वच्छता बनाए रखने का आव्हान भी किया जाता है। साथ ही कोरोना वाइरस से बचाव के तरीके भी टीम द्वारा बताए जा रहे है।