आगर के लिए राहत की खबर, कोरोना का नहीं दिखा असर


मालवा-दर्पण न्यूज। जी हां आगर के लिए यह खबर निश्चित ही शुभ संकेत दे रही है कि आगर आज तक कोरोना संक्रमण से पूरी तरह सुरक्षित हैं, जहां एक और पूरी दुनिया में कोरोना वायरस लगातार पैर पसार रहा है यहां तक कि भारत में भी कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है ऐसी परिस्थिति में आगर जिला निश्चित ही भाग्यशाली है, जो आज तक कोरोना संक्रमण से मुक्त है। आज दिनांक तक प्रशासन द्वारा 375 लोगों का परीक्षण हो चुका है, किंतु आज तक एक भी कोरोना पोजेटिव मरीज नहीं मिला है। कंपनी गार्डन में ड्यूटी पर तैनात तोलाराम मालवीय ने यह जानकारी  दी। यह खबर आगर के लिए निश्चित ही राहत देने वाली है। ऊपर वाले की कृपा तो है ही, जिला प्रशासन की दिन-रात की मेहनत  की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। समाजसेवियों की भी इस कार्य में अहम भूमिका रही है। 



निरंतर जारी है सेवा जरूरतमंद लोगों की
छावनी स्थित अग्रवाल धर्मशाला में समाजसेवी संस्थाएं लगातार भोजन के पैकेट तैयार कराकर प्रतिदिन लगभग 700 पैकेट प्रशासन को दे रही है। प्रशासन के निर्देश के अनुसार जरूरतमंद लोगों तक ये पैकेट पहुंचाये जा रहे है। यह जानकरी रवि अग्रवाल से मिली। केमिस्ट एसोसिएशन आगर के अध्यक्ष राजेश मेठी से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन कम से कम 50 जरूरतमंद लोगों का राशन प्रशासन के निर्देश अनुसार बांटा जा रहा है। इस सेवा कार्य में लायन्स क्लब आगर की पूरी टीम तन-मन-धन से सहयोग कर रही है। प्रशासन के सभी जवाबदार अधिकारी-कर्मचारी दिन रात सेवा कार्य में लगे है। कलेक्टर संजय कुमार, एसपी मनोज कुमारसिंह लगातार लोगों तक पहुंच रहे है। आगर एसडीएम महेन्द्रसिंह कवचे, तहसीलदार आशीष अग्रवाल, सुसनेर एसडीएम मनीष जैन सहित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी निरंतर जरूरतमंद लोगों के लिए अपनी सेवाएं दे रहे है।