मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा. आगर जिला कोरोना संकट से पूरी तरह सुरक्षित है। प्रशासन दिन-रात एक कर रहा है, लगातार प्रयत्न कर रहा है जिला पूरी तरह सुरक्षित रहे। जिले में बाहर से आने वालों एवं जिले से बाहर जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिए है। जिले की सीमाओं को, हर-कच्चे पक्के रास्ते को सील कर दिया हैं। यहां तक कि पगडंडियों को भी सील किया है। कलेक्टर संजयकुमार, एसपी मनोजकुमार सिंह लगातार सीमाओं की चेकिंग कर रहे है। प्रशासन का पूरा प्रयास है आगर जिला इस महामारी से सुरक्षित रहे। आगर जिले की सीमा राजगढ़, शाजापूर, उज्जैन, रतलाम जिले के साथ ही राजस्थान राज्य के झालावाड़ जिले से मिलती है। ऐसे में यह कार्य चुनौतीपूर्ण है। विशेष सावधानी की जरूरत है। ऐसी स्थिति में जबकि पड़ोस के जिले झालावाड़, उज्जैन एवं शाजापुर में कोरोना दस्तक दे चुका है। ऐसी स्थिति में अत्यंत सावधानी रखते हुए प्रशासन ने आगर जिले को पूर्ण रूप से सील कर दिया है। सुसनेर तहसील के चवली बार्डर, निशानिया सहित और भी मिलने वाले रास्तों को सील कर दिया गया है। कलेक्टर संजयकुमार एवं एसपी मनोजकुमारसिंह ने १० अप्रैल को इन सीमाओं का निरीक्षण किया। इसी प्रकार बड़ौद क्षेत्र से लगने वाली सीमाओं को भी पूर्ण रूप से सील कर दिया है। सड़कें, छोटे-मोटे कच्चे रास्ते सभी पगडंडियों को पुलिस प्रशासन की सहायता से लगातार बंद किया जा रहा है। हमारे सुसनेर एवं बड़ौद संवाददाता के अनुसार प्रशासन पूरी तरह से इस कार्य को मुस्तैदी से करने में लगा हुआ है। इसी संदर्भ में आगर कलेक्टर संजय कुमार ने आज ११ अप्रैल को एक आदेश जारी कर झालावाड़ जिले से लगी सुसनेर तहसील को १२ अप्रैल से १४ अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन कर दिया है। इस अवधि में सुसनेर तहसील में लोगों के घर से निकलने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इस अवधि में सुसनेर तहसील की समस्त मेडिकल दुकानों को सुबह 8 से 4 बजे तक की छूट प्रदान की जाएगी।
आगर जिला कोरोना मुक्त रहे, प्रशासन के पूरे प्रयास