आगर जिला कोरोना मुक्त रहे प्रशासन के पूरे प्रयास


मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। आगर जिला  कोरोना संक्रमण से पूरी तरह मुक्त है। प्रशासन दिन रात मेहनत कर यही प्रयत्न करने में लगा है कि कोरोना की  बुरी नजर आगर जिले को नहीं लगे। कलेक्टर संजयकुमार, एसपी मनोजकुमार सिंह के   साथ जिले के अधिकतर अधिकारी, कर्मचारी इस  कठिन समय में दिन रात इस कठिन कार्य में लगे  हैं। आगर कलेक्टर स्वयं पहुंचकर कोरोना में कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को सेनेटाइजर बांटे रहे है और लोगों संदेश दे रहे कि सभी मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें तथा न कोई जिले से बाहर जाए और जिले में किसी भी व्यक्ति के आने की सूचना प्रशासन को दे।  जिले की अन्य जिलों से मिलने वाली सीमाओं को सील कर दिया हैं। यहां तक कि कच्चे रास्ते, पगडंडी रास्ते भी सील किए जा चुके हैं। सभी जगह जवाबदार अधिकारी कर्मचारी की तैनाती की जा चुकी है। जिले से बाहर जाने एवं दूसरे जिलों से आने पर पूर्ण पाबंदी लगा दी है। नियम तोडऩे वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है। कुल मिलाकर जिला कोरोना से पूरी तरह मुक्त रहे, प्रशासन यही प्रयास कर रहा है।