मालवा-दर्पण न्यूज/आगर-मालवा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजय कुमार ने कोरोना वायरस संक्रमण की बचाव एवं रोकथाम को लेकर आगर तहसील को आज 17 अप्रैल से 20 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन किया गया है। उक्त अवधि में व्यक्तियों को घरों से बाहर रहने पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। आवश्यक वस्तुएं दूध, किराना, सब्जी की डोर-टू-डोर डिलेवरी की जाएगी। आगर तहसील में मेडिकल दुकान, पेट्रोल पम्प, गैस सिलेण्डर वितरण कम्पनी प्रात: 10 बजे से 04 बजे तक प्रतिबंध से मुक्त रहेगी। आदेश 17 अप्रैल से जिले में प्रभावशील रहेगा। जिले की शासकीय उचित मूल्य की दुकाने प्रात: 08 बजे से 05 बजे तक प्रतिबंध से मुक्त रहेगी।
17 से 20 अप्रैल तक आगर जिला रहेगा पूर्ण प्रतिबंधित, लोग घरों से नहीं निकले : कलेक्टर